संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा की उत्तरी रेंज- प्रथम टीम ने थाना मुखर्जी नगर इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अपराधी रैंचो उर्फ विशाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बाल्मीकि मोहल्ला, खेड़ा खुर्द, दिल्ली का रहने वाला आरोपी पिछले तीन महीने से लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।
डीसीपी क्राइम सतीश कुमार ने बताया कि रैंचो के बार में नार्थ रेंज की टीम वन के हैड कांस्टेबल विकास डबास को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मुखर्जी नगर, दिल्ली से वांछित रैंचो उर्फ विशाल नाहर का पुल खेड़ा कलां, दिल्ली के पास मौजूद है।
सहायक आयुक्त विवेक त्यागी की देख रेख में इंसपेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में उप निरीक्षक हितेश भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक पवन, सहायक उप निरीक्षक अनिल, हैड कांस्टेबल विकास डबास और मनदीप की टीम गइिम की गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रैंचो उर्फ विशाल को नाहर का पुल, दिल्ली के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान आरोपी रैंचो उर्फ विशाल ने खुलासा किया कि 16 नवंबर 2022 को उसके रिस्तेदार संदीप का ललित उर्फ हनी, जो मुखर्जी नगर का हिस्ट्री शीटर है, उससे झगड़ा हो गया था। उसने अपने भाई रॉबिन उर्फ सन्नी के साथ मिलकर संदीप का बचाव करने की कोशिश की लेकिन ललित और उसके साथियों ने संदीप के साथ मार पीट कर दी थी। 25 जनवरी को बदला लेने के लिए, वह अपने भाई और अन्य 2-3 अज्ञात आरोपियों के साथ मिलकर ललित उर्फ हनी के सहयोगी विशाल कुमार, रवि, शिव कुमार, राजेश्वर प्रसाद और राजेश खन्ना को चाकू मार दिया। रॉबिन उर्फ सनी और रैंचो उर्फ विशाल दोनों मौके से फरार हो गए। रॉबिन उर्फ सन्नी को अपराध शाखा द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।