उत्तर प्रदेश

दुसरे दौर का प्रचार थमा, 11 मई को दूसरे चरण के मतदान में होगा 39146  प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

संवाददाता

लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का शोर मंगलवार शाम छह बजे थम गया। आज राजनीतिक दल खासकर भाजपा व सपा अंतिम दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। दूसरे चरण में 38 जिलों के 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें 1.92 करोड़ मतदाता कुल 39,146 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
मतदान 11 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान चार मई को हो चुका है।

दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ व मीरजापुर मंडल में मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर, बांदा व चित्रकूट में ताबड़तोड़ जनसभाएं की।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में संगठनात्मक बैठक के अलावा  रोड शो व जनसभा को संबोधित किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भदोही व अयोध्या तथा ब्रजेश पाठक ने कानपुर व फर्रुखाबाद में जनसभाओं के जरिये पार्टी के प्रचार अभियान को गति दी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अंतिम दिन कानपुर में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने सोमवार को मेरठ व अलीगढ़ में रोड-शो के जरिए प्रचार किया था। उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव ने भी सोमवार को कानपुर में रोड-शो कर सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे थे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी अंतिम दिन कई जगह सभाएं की।
चुनाव वाले क्षेत्रों में पडऩे वाले सभी होटल, लाज, गेस्ट हाउस और सरकारी गेस्ट हाउस की सघन तलाशी कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। इसके जरिए सीधे आनलाइन नजर रखी जाएगी। इसके अलावा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार की शाम छह बजे से सीमाएं सील कर दी जाएंगी। जिले की सीमाओं पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को मतदान से पहले ही जिला छोड़ कर जाना होगा। मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा,अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com