विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। महिंद्रा पार्क इलाके में करीब एक महीना पहले कारोबारी के कर्मचारी से हुई सनसनीखेज लूट का अपराध शाखा ने पर्दाफाश कर दिया है। मालिक के पैसे लूटने की साजिश में कर्मचारी और उसके दो सहयोगियों ने ही रची थी, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट के पैसों से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल और नकदी भी बरामद कर ली गई है।
डीसीपी क्राइम अंकित सिंह ने बताया कि एंटी रॉबरी एंड स्नैचिंग सेल के एसीपी अरविंद की देखरेख में बनी टीम ने लूट के इस मामले का खुलासा किया। टीम ने थाना महिंद्रा पार्क, दिल्ली के डकैती के मामले में तीन आरोपियों चंद्र देव पांडे, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, दिल्ली, विवेक कुमार, अमरोहा, उत्तर प्रदेश और विपिन यादव,, अमरोहा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है | इनके कब्जे से लूटे गए पैसों से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल और नकद भी बरामद किया गया है।
बता दें कि जीतू कुमार वर्मा ने 28 मार्च को महिंद्रा पार्क, थाने शिकायत दर्ज़ कराई थी कि वह श्री राम फोम हाउस, फर्नीचर मार्केट, मंगोलपुरी, दिल्ली में पिछले तीन वर्षों से कार्यरत है। उसके मालिक दीपक गुप्ता ने 3.70 लाख रु गाजियाबाद पहुंचाने के लिए दिए थे । शिकायतकर्ता एक अन्य कर्मचारी चंद्र देव पांडेय के साथ एक्टिवा स्कूटी से सारा कैश स्कूटी की डिक्की में रखकर गाजियाबाद के लिए जा रहा था। जब वे हैदरपुर मेट्रो स्टेशन, मुकरबा चौक, आउटर रिंग रोड के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति अचानक से आए और बन्दुक दिखाकर नकदी व स्कूटी छीनकर ले गये |
इस मामले में क्राइम ब्रांच के सिपाही सचिन को गुप्त सूचना मिली कि
उक्त मामले में कर्मचारी चंद्रदेव पांडेय के शामिल है।
इस सूचना पर इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के नेतृत्व में उप निरीक्षक रवींद्र चंदर, सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद, मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, देवेंद्र, कुलदीप भाटी और सिपाही सचिन की टीम तैयार करके चंद्र देव की निगरानी कराई गई।
तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि इस लूट का मास्टरमाइंड चंद्रदेव पांडेय था । उसने अपने सहयोगियों विवेक कुमार और विपिन यादव के साथ शास्त्री नगर मे अपने किराए के कमरे पर लूट की सारी योजना बनाई । लूट के समय चन्द्र देव पाण्डेय एवं उसके साथी विवेक कुमार एवं विपिन यादव घटना स्थल पर मौजूद पाये गये। इस मामले में पहले आरोपी चंद्र देव पांडेय को गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद एआरएससी की टीम ने अमरोहा (यूपी) में छापा मारते हुए शेष दो आरोपी विवेक कुमार और विपिन यादव को ग्राम बासेपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया और लूट की राशि 43,000/- रुपये और लूटे गए पैसों से खरीदी हुई एक मोटरसाइकिल जिसकी कीमत रु. 1.15 लाख रुपये है बरामद की।
- आरोपी चंद्र देव पांडेय, एक ड्राइवर के रूप में श्रीराम फोम हाउस, फ़र्नीचर मार्केट विलेज, मंगोलपुरी, दिल्ली में अपने मालिक दीपक गुप्ता के लिए कैश कलेक्शन का काम करता था।
- आरोपी विवेक कुमार आईसीआईसीआई बैंक में गार्ड की नौकरी करता है और अपनी कमाई से खुश नहीं था और आसानी से पैसा कमाने के लिए वह इस अपराध में शामिल हो गया। जबकि विपिन यादव, लॉरेंस रोड, दिल्ली में आईसीआईसीआई बैंक में एक एजेंट के रूप में काम करता है। ऐशो-आराम की जिंदगी जीने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए वह इस अपराध में शामिल हो गया । तीनों ने जल्द अमीर बनने के लिए इस लूट को अंजाम दिया था।