संवाददाता
नोएडा । ग्रेटर नोएडा के निवासी और वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले दिनों जेल से बाहर आ गया। इसकी जानकारी काफी समय बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को लगी। जिसके बाद पिछले 2 सप्ताह के दौरान अनिल दुजाना के खिलाफ नोएडा में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ टीम के द्वारा अनिल दुजाना की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
जेल से छूटने की खबर नोएडा पुलिस को नहीं लगी
कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया। बताया जाता है कि इसकी जानकारी मॉनिटरिंग सेल के द्वारा पुलिस को भेजी गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसमें संज्ञान नहीं लिया। जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी। जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए हैं।
7 टीमों ने 20 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की
अब अनिल दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम और एसटीएफ टीम लगी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 टीमों ने 20 से भी ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। आशंका जाहिर की गई है कि अनिल दुजाना नेपाल भाग गया है। वहीं दूसरी ओर अनिल दुजाना के बाहर आने के बाद उससे जुड़े गवाहों में डर का माहौल है। वह पुलिस से सुरक्षा मांग रहे है।
50 से अधिक मुकदमे दर्ज
अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वह बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ थानों में रंगदारी, लूट, हत्या और अपहरण के 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जेल से बाहर आते ही गवाहों में डर का माहौल है। हालांकि, नोएडा पुलिस के अधिकारी लगातार गवाहों को सुरक्षित होने का दावा कर रहे है।
चुनाव से पहले अरेस्ट करने का प्रयास
जिले में निकाय चुनाव में चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस को डर है कि निकाय चुनाव के बीच अनिल दुजाना भय का माहौल व्याप्त ना कर दे। इसके लिए अनिल दुजाना से जुड़े सभी लोगों की निगरानी की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के दुजाना समेत काफी गांव में हाईअलर्ट भी जारी किया गया है। नोएडा पुलिस का मकसद है कि चुनाव से पहले अनिल दुजाना को गिरफ्तार कर लिया जाए।
अनिल दुजाना समेत नोएडा के 7 बदमाश योगी आदित्यनाथ की हिटलिस्ट में शामिल
आपको बता दें कि अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों में शामिल है। कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट योगी आदित्यनाथ कार्यालय से जारी की गई थी। जिसमें ग्रेटर नोएडा के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल है। लिस्ट मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में 7 कुख्यात बदमाश हैं। जिनमें से इस समय 6 जेल में बंद है और एक अनिल दुजाना फरार चल रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मनोज आसे को गिरफ्तार किया है।