संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला जठेडी गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर रविंदर उर्फ लप्पू गिरफ्तार किया है। पहले वह नीतू दाबोदा-अशोक प्रधान गिरोह से जुड़ा था। आरोपी दिल्ली में हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती/डकैती, जबरन वसूली, चोट, आपराधिक धमकी और शस्त्र अधिनियम आदि के सात आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से .32 बोर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ 04 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
स्पेशल सेल के डीसीपी अलोक कुमार के मुताबिक साउथ रेंज टीम के एसीपी अतर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने सात आपराधिक मामलों में वांछित और फरार चल रहे गैंगस्टर रविन्द्र उर्फ लप्पू को किरफ्तार किया है। इंसपेक्टर शिवकुमार को जानकारी मिली थी कि रविंदर उर्फ लप्पू का पिछले कुछ दिनों से गांव मुंगेशपुर में लगातार आ-जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां निगरानी बढाई और रविंदर उर्फ लप्पू शमशान घाट के समीप उसे वक्त पकड लिया जब वह अपने एक सहयोगी से मिलने वहां आया था। उसके कब्जे से .32 बोर की एक पिस्टल के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
रविंदर उर्फ लप्पू ने खुलासा किया है कि वह काला जठेडी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और पिछले 08 वर्षों से दिल्ली/एनसीआर में जघन्य अपराध कर रहा है। यह भी खुलासा हुआ कि वह पहले नीतू दाबोदा-अशोक प्रधान गिरोह के साथ काम कर चुका है। उसके खिलाफ 10 आपराधिक मामलों में शामिल है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।