विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को गाजियाबाद आ रहे हैं। वे निकाय चुनाव को लेकर गाजियाबाद में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम तय हो गया है, लेकिन चुनावी रैली का स्थान कल तक फाइनल हो जाएगा। इस मंच से वे मेयर सहित सभी सातों नगर पालिका-पंचायतों के प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाएंगे।
गाजियाबाद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग 4 मई को है। उम्मीद है कि 4 मई के बाद से वीवीआईपी नेताओं की विजिट दूसरे चरण के मतदान वाले जनपदों में शुरू हो जाएगी। इस क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद दौरा फाइनल हो गया है।
भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान जारी
भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल का जनसंपर्क अभियान जारी है। दोपहर तक वार्ड 28 गुलमोहर सोसायटी, लोनी रोड पर नीरज शर्मा, वैशाली सेक्टर 4 में आरडब्ल्यूए बिरजू पंडित के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उधर, हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है।