संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसा गैंग पकड़ा है जो पहले फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करके सामान मंगवाता था। डिलीवरी आते ही ऑर्डर कैंसिल करके बॉक्स से सामान निकालकर उसमें उतने ही वजन का कुछ और सामान भरकर वापस कर देते थे। ये सब होता था डिलीवरी बॉय की मदद से। पुलिस ने फ्लिपकार्ट के दो डिलीवरी बॉय समेत चार आरोपी रविवार को गिरफ्तार किए हैं।
ट्रांसपोर्ट कंपनी ने कराई थी एफआईआर
नंदग्राम ACP रवि कुमार सिंह ने बताया, नंदग्राम थाना क्षेत्र में मेरठ रोड सद्दीकनगर पर NTEX ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है। ये कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए शिपमेंट डिलीवरी का काम करती है। इस कंपनी के प्रतिनिधि ने 24 अप्रैल 2023 को डिलीवरी बॉय के द्वारा कुछ पैकेट्स का सामान चुराने की एप्लीकेशन थाने पर दी। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दीपक, सुमित, अजय और हिमांशु के रूप में हुई है। सभी मुरादनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सामान को आधे रेट पर बेच देते थे आरोपी
सुमित और अजय फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय हैं। ये चारों आरोपी खुद फर्जी कस्टमर बनकर फ्लिपकार्ट से कीमती सामान ऑर्डर करते थे। जब ऑर्डर आता था तो यही दोनों डिलीवरी बॉय उसे ट्रांसपोर्ट कंपनी से प्राप्त करते थे। इसके बाद ऑर्डर कैंसिल कर देते थे। उससे पहले ही वे बॉक्स की पैकिंग खोलकर उसमें से सारा सामान निकाल लेते थे और उतने ही वजन का कुछ अन्य सामान रख देते थे। सुमित और अजय इस बॉक्स को फिर से पहले की तरह पैक कर देते थे, जिससे किसी को शक न हो।
7 मोबाइल, स्मार्ट वॉच बरामद
आरोपियों ने बताया कि मोबाइल फोन, जूते, घड़ी जैसे कीमती सामान को वे सस्ते रेट पर बेचते थे। आरोपियों से दो आईफोन सहित सात मोबाइल और एक स्मार्ट वॉच बरामद हुई है। आरोपियों ने इस तरह कई बार बॉक्स से कीमती सामान चुराकर बेचने की बात कुबूली है।