एनसीआरगाज़ियाबाद

गाजियाबाद में जिला बदर घोषित अपराधी ‘आप’ के टिकट पर इलाके में ही रहकर लड़ रहा था पार्षद का चुनाव, अरेस्ट

संवाददाता

गाजियाबाद । गाजियाबाद में जिला बदर अपराधी मुस्तकीम चौधरी आम आदमी पार्टी से वार्ड-63 से पार्षद का चुनाव लड़ रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। हरकत में आई पुलिस ने शनिवार रात में प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक हफ्ते पहले ही जिला बदर घोषित हुआ था, जिसके तहत उसको 6 महीने तक जिले की सीमा में नहीं दिखना चाहिए था। इस कानून को तोड़ने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई है।

प्रचार की वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
ACP भास्कर वर्मा ने बताया, ‘शनिवार को एक प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया। प्रत्याशी की पहचान मुस्तकीम निवासी गांव पसोंडा, थाना टीला मोड़ के रूप में हुई। आगे पता चला कि ये व्यक्ति जिला बदर अपराधी भी है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। ये पाया गया है कि उक्त व्यक्ति गुंडा अधिनियमों का उल्लंघन कर रहा है। उसके विरुद्ध एक नया मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।’

18-19 अप्रैल को 16 लोग घोषित हुए थे जिला बदर
गाजियाबाद पुलिस ने 22 अप्रैल को एक प्रेस नोट मीडिया के वॉट्सएप ग्रुप में डाला था। इस प्रेस नोट में उन 16 लोगों के नाम थे, जिन्हें अदालत ने 18 और 19 अप्रैल को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया है। इस सूची में मुस्तकीम चौधरी का नाम तीसरे नंबर पर है। पुलिस ने प्रेस नोट में ये भी लिखा- ‘उक्त गुंडों का जनता में इतना भय व्याप्त है कि जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा पाता है। इसके जनपद गाजियाबाद की सीमाओं से बहिष्कान (जिला बदर) के बाद ही भयमुक्त, अपराधमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल बन सकेगा।’

पुलिस अब नामांकन पत्र की कराएगी जांच
टीला मोड़ थाने के प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने बताया, मुस्तकीम चौधरी इस इलाके से पार्षद का चुनाव लड़ रहा है। वो आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी है। नियम के अनुसार मुस्तकीम को छह महीने तक जिले की सीमा के अंदर कहीं भी दिखाई नहीं देना चाहिए। उसने गुंडा अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अब ये पता करेगी कि मुस्तकीम ने नामांकन पत्र कब जमा किया है। अगर नामांकन पत्र जिला बदर घोषित होने के बाद जमा हुआ है तो ये देखा जाएगा कि उसने इस मुकदमे की जानकारी उसमें दर्ज की है या नहीं। अगर इस मुकदमे का ब्योरा शपथ पत्र में दर्ज नहीं मिला तो जानकारी छिपाने के कारण नामांकन पत्र भी रद हो सकता है।

आप ने दी ये सफाई

वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन का समय कम था. स्क्रीनिंग कमिटी के जरिए चयन होता है, हो सकता है कि अंतिम दिन नामांकन हुआ हो. अगर कोई मामला ऐसा आया है, हम अपनी पार्टी के उच्च पदाधिकारी को जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी साफ सुथरी छवि की पार्टी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button