विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और जनरल वीके सिंह ने रविवार को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड सुना।
पत्रकारों से बातचीत में हरदीप सिंह पुरी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लालकिले से स्वच्छता पर बात की। तब कई लोगों से इस बात का उपहास उड़ाया था। आज 2023 में स्वच्छता जनआंदोलन बन गया है। देश के हर व्यक्ति तक पीएम की अपील का मैसेज पहुंचा। हर व्यक्ति ने इसमें पूरा सहयोग
‘आज अस्पताल किसी पर निर्भर नहीं’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोविड के शुरुआती दौर में हमारे पास न मास्क थे, न ऑक्सीजन सिलेंडर, न पीपीई किट। लोगों में निराशा थी। आज देखिए, भारत 193 देशों में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाला देश बन गया है। आज भारत के सभी अस्पतालों में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के सारे साधन मौजूद हैं। किसी भी चीज के लिए हम विदेश पर निर्भर नहीं हैं।
‘लोगों का माइंड सेट बदला’
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा, 2014 के बाद से देश के लोगों का माइंड सेट बदला है। वे अब किसी भी काम में देश के लिए पहले सोचते हैं। यही बदलाव की बयार है। इस मौके पर यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के सीएमडी डॉक्टर पीएन अरोड़ा भी मौजूद रहे।