संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा की पूर्वी रेंज- टीम ने दिल्ली की टीम द्वारा पुलिस थाना पांडव नगर की डकैती के मामले में वांछित दो कुख्यात अपराधी रोशन भारती व शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने पांडव नगर में एक पत्रकार से लूटपाट के दौरान उसे मारने की वारदात को भी अंजाम दिया था।
डीसीपी क्राइम सतीश कुमार ने बताया कि मयूर विहार-सेकेंड में रहने वाले और मीडिया वन, टीवी न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार धन सुमोद 22 अप्रैल को संजय झील के अंदर बने पार्क की ओर जा रहे थे। जहां पूर्वी विनोद नगर बस स्टैंड के पास पार्क के गेट पर तीन अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और जबरन पर्स और मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने चाकू से वार कर उसका मोबाइल फोन और पर्स सहित उसका सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गये। चाकू लगने से घायल सुमोद ने थाना पांडव नगर में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
क्राइम ब्रांच के एएसआई रविंदर कुमार को इस वारदात में शामिल बदमाशों के बारे गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद एसीपी रोहिताश कुमार की देख रेख में इंसपेक्टर लिछमन के नेतृत्व में एएसआई रविंदर कुमार, योगिंदर, हवलदार सोहित, महताब, प्रधान कांस्टेबल महासिंह, अनिल और दीपक की टीम गठित की गई। टीम ने वारदात के सीसीटीवी कैमरों की जांच और विश्लेषण कर वारदात में शामिल तीनों बदमाशों के फोटो जुटा लिए। बाद में गुप्त सूचना के बाद तीनों आरोपियों की तलाश में छापा मारा। दो आरोपी रोशन भारती व शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरा आरोपी अंबर पांडे फरार हो गया। पकडे गए एक आरोपी रोशन भारती के खिलाफ मंडावली थाने में भी डकैती का एक मामला दर्ज है। रोशन भारती व शिवम मंडावली इलाके में रहते हैं।