संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद न्यायालय परिसर में एक वकील ने अपनी कार वहां खड़ी कर दी, जहां न्यायाधीशों की गाड़ियां खड़ी होती हैं। आपत्ति जताने पर वकीलों ने इकट्ठा होकर ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को पीट डाला और मोबाइल छीनकर फेंक दिया। हेड कॉन्स्टेबल ने इस मामले में एक नामजद और 15 अज्ञात वकीलों पर कई धाराओं में थाना कविनगर में FIR कराई है।
जज वाली जगह वकील ने खड़ी कर दी गाड़ी
हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार के अनुसार, 25 अप्रैल को उनकी ड्यूटी न्यायालय परिसर में थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक व्यक्ति ने आकर अपनी कार नजारत के सामने नई बिल्डिंग पार्किंग में खड़ी कर दी। ये जगह न्यायाधीशों की गाड़ियां पार्क करने के लिए आरक्षित है। प्रमोद कुमार ने उक्त वकील को वहां पर कार खड़ी करने से मना किया। आरोप है कि उक्त वकील ने रोहित गोला का नाम लेते हुए जजों के लिए अपशब्द कहने शुरू कर दिए। इतने पर प्रमोद कुमार ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई और वकील इकट्ठा हो गए।
रोहित गोला समेत 15 पर मुकदमा दर्ज
वकीलों पर हेड कॉन्स्टेबल से अभद्रता-मारपीट करने और मोबाइल छीनकर फेंकने का आरोप है। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि उन्होंने कचहरी परिसर से भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले में अधिवक्ता रोहित गोला समेत करीब 15 अज्ञात वकीलों पर IPC सेक्शन- 147, 323, 332, 353, 504 और 506 में बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पिछले हफ्ते भी हुआ है एक मुकदमा
गाजियाबाद में एक हफ्ते पहले भी अधिवक्ताओं और सीबीआई के एक अधिकारी में कार की साइड लगने पर कहासुनी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अधिवक्ता दीपक तेवतिया समेत 25 वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया है। बीते दिनों इसे लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर भी रहे थे।