विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी स्थित भागीरथी विहार में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विकास उर्फ विराज (29) नाम का आरोपी सेक्टर-3, चिरंजीव विहार, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं। उसे गुर्जर भवन, गांव कोटला, मयूर विहार, दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने अपने सहयोगियों के साथ घर में घुसकर लूटपाट और फिर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की थी । इसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
डीसीपी क्राइम ने बताया की राधेश्याम वर्मा, उम्र 72 वर्ष और श्रीमती वीणा, उम्र 68 वर्ष नाम के बुजुर्ग दंपति की भागीरथी विहार, थाना गोकलपुरी, उत्तर-पूर्वी जिला, दिल्ली के क्षेत्र में उनके घर में सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई थी व अपराधियों द्वारा कुछ नकदी और गहने भी लुटे गये थे। इस संबंध में थाना- गोकलपुरी में मामला दर्ज़ कर विवेचना की गई थीं।
विवेचना के दौरान मृतक दंपति की बहू मोनिका, उसका प्रेमी आशीष तथा आशीष का मित्र विराज उर्फ विकास उपरोक्त सनसनीखेज हत्या एवं लूटकांड में संलिप्त पाए गए थे । मोनिका और उसके प्रेमी आशीष को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि तीसरा आरोपी विराज उर्फ विकास गिरफ्तारी से बच रहा था।
सहायक उप निरीक्षक रविंदर सिंह को विराज उर्फ विकास के कोटला गांव, मयूर विहार, दिल्ली में होने की गुप्त सूचना मिली थी । उपरोक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए सयुंक्त आयुक्त एस.डी. मिश्रा और उपायुक्त अंकित सिंह द्वारा सहायक आयुक्त अरविंद कुमार की देख रेख में एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व निरीक्षक अरुण सिंधु के द्वारा किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, हवलदार कुलदीप भाटी और अरविन्द कुमार शामिल थे |
सूचना के आधार पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वांछित हत्यारे विराज उर्फ विकाश को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी विराज उर्फ विकास, उम्र 29 वर्ष, निवासी सेक्टर-3, चिरंजीव विहार गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आरोपी आशीष का दोस्त है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। पहले वह दूध की डेरी का काम करता था और अब वह एक टैक्सी चालक है। पैसों के लालच व अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिए वह अपने दोस्त आशीष के साथ उक्त अपराध में शामिल हो गया था।