संवाददाता
गाजियाबाद। वसुंधरा के आदर्श पार्क में मंगलवार सुबह 10 बजे युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान 22 वर्षीय अमित सोनी निवासी तेजगांव, रायबरेली के रूप में हुई है।
आदर्श पार्क के दोनों गेट सुबह पांच बजे खुल जाते हैं। मंगलवार सुबह पांच बजे से गेट नंबर एक पर सिक्योरिटी गार्ड पर्ची काटने के बाद लोगों को पार्क में भेज रहा था। जबकि दूसरे गेट पर कोई नहीं था। सुबह पांच बजे से लोग पार्क में टहल रहे थे । सुबह 10 बजे पेड़ की शाखा से 20 फुट की ऊंचाई पर युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फंदे से लटके शव को नीचे उतारा और कपड़ों की तलाशी ली। उसकी जेब से आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले। इनमें कोई सुसाइड नोट नहीं था। मृतक अमित सोनी पुताई का काम करता था। वह साहिबाबाद गांव में किराए के मकान में रहता था।
घटनास्थल पर पहुंचे युवक के चाचा राजकुमार सोनी ने बताया कि सुबह 8:15 उनकी अमित सोनी से फोन पर बात हुई थी, लेकिन उसकी जेब से मोबाइल नहीं मिला। युवक ने फोन पर उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं बताई थी। राजकुमार सोनी का कहना है कि उसकी हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया । उसका मोबाइल भी ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।