संवाददाता
गाजियाबाद । निकाय चुनाव के लिए गाजियाबाद में सबसे हॉट बनी लोनी नगर पालिका की चेयरमैन प्रत्याशी की सीट पर आखिरकार भाजपा हाईकमान ने ऐसा रास्ता निकाल लिया कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे। नामांकन खत्म होने से कुछ ही देर पर इस सीट पर बना सस्पेंस टूट गया।
कई दिनों से लोगों व भाजपा नेताओं में इस सीट को लेकर चर्चा चल रही थी। एक लंबे समय तक चली खींचतान और जद्दोजहद के बाद आखिरकार नामांकन के अंतिम दिन भाजपा हाईकमान ने ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान की पत्नी पुष्पा देवी को अपना प्रत्याशी बनाकर हर चर्चा व प्रतिक्षा पर विराम लगा दिया।
नामांकन से कुछ समय पहले जैसे ही पुष्पा देवी के नाम पर मुहर लगी, ऐसे कई नेताओं के चेहरे लटक गये जो यह मान रहे थे कि कमल के निशान पर वे ही अपनी-अपनी पत्नियों को लोनी नगर पालिका की चेयरमैनी लड़वाएंगे। इस सीट को लेकर बीजेपी नेता योगेंद्र मावी और पूर्व प्रमुख अनिल कसाना की पत्नी को टिकट देने की चर्चा थी। जिसे लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बागी तेवर अपनाएं हुए थे। बगावत की आशंका को देखते हुए पार्टी ने किसी विवादित प्रत्याशी को ऊम्मीदवार नहीं बनाया।