एनसीआरगाज़ियाबाद

टिकट बटंवारे से नाराज गाजियाबाद के भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिडे- मेयर प्रत्याशी और विधायक के कार्यालय पर जमकर चले लात-घूंसे

संवाददाता

गाजियाबाद । गाजियाबाद में मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय और विधायक अजीतपाल त्यागी के कैंप कार्यालय पर सोमवार को हंगामा हो गया। पार्षद के टिकट वितरण से असंतुष्ट दावेदार और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए। हंगामा-नोकझोंक के बीच हाथापाई तक हो गई। कार्यकर्ताओं में लात-घूसे तक चले। बामुश्किल उन्हें शांत किया गया।

मेयर प्रत्याशी का नामांकन कराने के लिए आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आए हुए थे। इधर, भाजपा के महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत कई विधायक और तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मेयर के चुनाव कार्यालय पर इकट्ठा थे। इसी दौरान टिकट से असंतुष्ट लोग भी वहां पहुंचने शुरू हो गए।

सांसद जनरल वीके सिंह और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के पक्ष के कार्यकर्ता भी आ गए। ये वे लोग थे, जो भाजपा से पार्षद का टिकट चाहते थे, लेकिन ऐन वक्त पर नाम कट गया। या फिर ये लोग उस प्रत्याशी से नाराज थे, जिसका टिकट फाइनल हुआ है। इन कार्यकर्ताओं ने महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि को खूब खरी-खोटी सुनाई।

एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि जो प्रत्याशी दिल्ली में रहता है, उसे राजनगर एक्सटेंशन इलाके से टिकट दिया है। ऐसे में हम बाहरी प्रत्याशी को कैसे स्वीकार कर सकते हैं। एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नाम लेकर टिकट वितरण में जेबें भरी गई हैं। ऐसा कई वार्डों में हुआ है।

इधर, विधायक अजीतपाल त्यागी के कैंप कार्यालय पर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि जबसे खोड़ा चेयरमैन सीट पर रीना भाटी का टिकट हुआ है, तबसे वे पार्षद दावेदारों के नाम कटवाए जा रही हैं। अब तक तीन नाम कटवाए जा चुके हैं और छह नाम होल्ड करवा दिए हैं। आरोप लगाया कि ये सब विधायक अजीतपाल त्यागी के इशारे पर हो रहा है। यहां विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को बामुश्किल अलग-अलग किया।

आखिरी दिन नामांकन केंद्र पर उमड़ी भीड़, BJP प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नगर निकाय चुनाव में सोमवार को आखिरी दिन नामांकन हुआ। प्रत्याशियों की भारी भीड़ यहां रही। भाजपा से मोदीनगर, मुरादनगर नगरपालिका व निवाड़ी, फरीदनगर व पतला नगर पंचायत से प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया। उनके साथ राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व विधायक डा. मंजू शिवाच मौजूद रहे। डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार नामांकन केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com