संवाददाता
नई दिल्ली। शनिवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव दिवस को लोगों ने अपने तरीके से मनाया। संयोग से इसी दिन अक्षय तृतीया का भी संयोग था, एक ऐसी तिथि जिसमें किसी भी शुभ काम की शुरूआत को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। नर सेवा ही नारायण सेवा की मान्यता में यकीन रखने वाले विशेष खबर मीडिया समूह के प्रधान संपादक विनीत कांत पाराशर ने परशुराम जयंती पर अपनी पत्नी आस्था पाराशर के साथ पटपडगंज स्थित नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के दृष्टिबाधित केन्द्र में जाकर वहां रहने वाले प्रवासियों भोज देकर उनके साथ वक्त बिताया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
विशेष खबर के प्रधान संपादक ने केन्द्र में रहने वाले करीब दो दर्जन से अधिक दृष्टिबाधित प्रवासियों को अपने हाथ से बना भोजन कराया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ खुद सभी प्रवासियों को भोजन के साथ मिष्ठान व जूस वितरित कर उन्हें गमछा वस्त्र देकर सम्मानित किया। विनीत कांत पाराशर ने इस अवसर पर नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा प्रबंधकों से भेंट कर वहां की व्यवस्थाओं और समस्याओ के बारे में जानकारी ली।
विनीत कांत पाराशर अक्सर इस केन्द्र में विभिन्न अवसरों पर दृष्टिबाधित प्रवासियों के बीच आकर उनके बीच अपना वक्त बिताते हैं। उनके साथ भोजन से लेकर जलपान करने के कई मौकों पर दृष्टिबाधित कई युवा उन्हें अपना दोस्त व शुभचिंतक मानने लगे है। नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन एक एनजीओ है जो नेत्रहीन युवाओं को शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में अवसर प्रदान कराने में मदद के साथ उन्हें समाज की शक्ति बनाने का काम करता है। नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के होस्टल में दो दर्जन से अधिक दृष्टिबाधित लोग रहते हैं।