ठाकुर व उत्तराखंडी वाेटाें को लुभाने के लिए गुमनाम जानकी को घोषित किया गया मेयर उम्मीदवार
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को मेयर सहित चार नगर पालिका-पंचायतों के अध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित कर दिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जगत बिष्ट की पत्नी जानकी बिष्ट को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है। लोनी नगर पालिका से अनीता कसाना, खोड़ा से सीमा कमल मावी, नगर पंचायत पतला से परमीत देवी, डासना से शहनाज सैफी को चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। लेकिन आम आदमी पार्टी ये टिकट मांग रही रही पार्टी की वर्षो पुरानी कार्यकर्ताओं व महिला नेत्रियों को दरकिनार कर एक दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए कांग्रेसी नेता की पत्नी को जिस तरह से पैराशूट उममीदवार बनाकर मेयर टिकट थमाया गया उससे पार्टी में विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं।
जानकी बिष्ट के पति जगत बिष्ट पुराने कांग्रेसी रहे हैं। गुरुवार को ही इन्होंने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उडुपी कृष्णा रेस्तरां पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने जगत बिष्ट और उनकी पत्नी जानकी बिष्ट को ‘आप’ की सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी ने हाथों हाथ जानकी बिष्ट को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया।
आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी जानकी बिष्ट के पति जगत बिष्ट 10 साल से कांग्रेस में थे। बीते साल विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस से साहिबाबाद विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इससे वह खफा थे। उनका कहना है कि कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया। अब उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
उत्तराखंडी और ठाकुर वोटरों पर आप की नजर
आम आदमी पार्टी ने मेयर सीट पर ठाकुर कार्ड खेला है। मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले जगत बिष्ट की पत्नी जानकी जगत बिष्ट को मैदान में उतारकर साफ कर दिया है कि उसकी नजर उत्तराखंडी और ठाकुर मतदाताओं पर हैं। हिंडन पार क्षेत्र और विजयनगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग रहते हैं। ऐसे में अन्य विपक्षी दलों के लिए यह बड़ी चुनौती बन सकती हैं।
गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी से मेयर पद की दावेदारी करने वालों में पूर्व विधानसभा प्रत्यशी और आम आदमी पार्टी की स्थापना के दौर से जुडी रही डा. छवि यादव, मोटिवेशनल स्पकीर मीनाक्षी श्रीवास्तव, डा. प्रगति त्यागी व पार्टी की यूपी प्रवक्ता तरूणिमा श्रीवास्तव का नाम प्रमुख दावेदारों के रूप में लिया जा रहा था। ये सभी दावेदार पार्टी से लंबे अर्से से जुडी रही है। लेकिन अचानक एक गुमनाम से उममीदवार को पार्टी ने मेयर का टिकट देकर किस रणनीति को अंजाम दिया है फिलहाल नहीं कहा जा सकता लेकिन ये तय है कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के ये फैंसला नागवार गुजा है।
जिलाध्यक्ष बोले- पार्टी जीती तो हाउस टैक्स हाफ
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव में हमारी पार्टी मजबूती से लड़ेगी। हमारी पार्टी के जीतने पर नगर निकाय में हाउस टैक्स हाफ ओर वाटर टैक्स माफ करेंगे। पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने कहा, पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से जनता का जुड़ाव काफी हद तक बढ़ा है। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को लोग यूपी में भी देखना चाहते हैं।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष निमित यादव, प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी, जिला उपाधयक्ष एडवोकेट इरफान अहमद, अजीत शर्मा, रहीसुद्दीन सैफी, अधिवक्ता इरफान, गौरव निर्वाण, फिरोज, एसपी सिसोदिया, सुनील एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।