उत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

मेयर व पंचायत अध्‍यक्षों के दावेदारों ने लखनऊ पहुंचकर डाला डेरा, कल पता चलेगा किसकी मनेगी ईद

मेयर के पांच नामों में आशा शर्मा और सुनीता दयाल सबसे आगे

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद समेत भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के निकाय चुनाव में टिकट दावेदारों के पैनल तैयार हो चुके हैं। पैनल लखनऊ पहुंचने के साथ ही टिकट दावेदारों ने भी लखनऊ में डेरा डाल दिया है। सबसे देरी से गाजियाबाद महानगर का पैनल तैयार हुआ है। । बताया जा रहा है कि कल दोपहर या परसों सुबह तक सभी उम्‍मीदवारो के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी दूसरे चरण के टिकट घोषित करने की तैयारी में इस समय जुटी हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के पैनल तैयार करने को लेकर मेरठ स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा। गुरुवार को सुबह भाजपा के पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया सभी जिलों का पैनल लेकर लखनऊ पहुंच चुके हैं इसके बाद पैनल को लेकर प्रदेश कार्यालय में एक बैठक गुरुवार को ही हो चुकी है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार गाजियाबाद महानगर के अंतर्गत आने वाली गाजियाबाद नगर निगम एवं मुरादनगर व खोड़ा मकनपुर नगर पालिका के महापौर पार्षद चेयरमैन और सभासद के पैनल तैयार करने को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक गुरुवार को तड़के 3 बजे तक चलती रही। बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक सुनील शर्मा, अतुल गर्ग, अजीत पाल त्यागी, एमएलसी दिनेश कुमार गोयल समेत कोर कमेटी के सभी सदस्य बैठक में मौजूद रहे। हालांकि जनरल वीके सिंह बैठक समाप्त होने से पहले ही दिल्ली लौट गए थे।

गाजियाबाद महानगर की सूची और पैनल देरी से तैयार होने के कारण महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण असीम समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता सूची लेकर शाम तक लखनऊ पहुंच चुके थे।

लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के आसपास ही नहीं अनेक दूरस्थ होटलों में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डेरा जमाया हुआ है। पार्टी कार्यालय में भी स्थिति यह है कि वहां पर रखने को भी जगह नहीं है।

पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि मेयर के लिए तैया पैनल में पांच नाम लखनऊ भेजे गए है जिनमें निर्वतमान मेयर आशा शर्मा और पार्टी की प्रदेश उपाध्‍यक्ष सुनीता दयाल का नाम दावेदारों में सबसे आगे बताया जा रहा है। इनके अलावा पार्टी की दशकों पुरानी वरिष्ठ नेता लज्जारानी गर्ग, रितु शर्मा और रूचि गोयल के नाम भी पैनल में भेजने बताए गए हैं। 

लखनऊ पहुंचे गाजियाबाद के एक बीजेपी नेता न फोन पर जानकारी दी कि लखनऊ में स्थिति यह है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की तलाश में नेता इधर से उधर भटक रहे हैं लेकिन बड़े नेता या तो कार्यकतार्ओं से मिलने को तैयार नहीं है कुछ नेता अपने परिचितों के यहां गोपनीय रूप से रह रहे हैं इसका कारण कार्यकतार्ओं की भीड़ से खुद को बचाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com