संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा की पूर्वी रेंज -II टीम ने गौतम दिवाकर नाम के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। ईस्ट आजाद नगर, शाहदरा के रहने वाले गौतम को दो आपराधिक मामलों में न्यायालय ने भगोड़ा घोषित किया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था।
डीसीपी क्राइम सतीश कुमार ने बताया कि दिनांक 6 जनवरी 2023 को एक् व्यक्ति गोल डाकखाना, कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था तभी आरोपी गौतम दिवाकर ने अपने साथी पंकज और साजन के साथ मिलकर पीडित को कार में बदरपुर छोड़ने का आश्वासन दिया । पीडित उसकी कार में बैठ गया | जैसे ही वह बदरपुर की ओर बढ़े तो कुछ देर बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मदन लाल से 75 हजार । इस सन्दर्भ में शिकायतकर्ता की शिकायत पर कश्मीरी गेट थाने में रिपोर्ट 0दर्ज की गई।
इसी तरह की अन्य घटना में दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को हुई थी। जिसमें शिकायतकर्ता धर्मशिला गुप्ता से आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 18000 रुपये नकद, दो अंगूठी, सोने की चेन, दो सोने कड़े की ठगी कर ली। इस सन्दर्भ में कापसहेड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि पूर्वी रेंज की क्राइम टीम टू के हवलदार कृष्ण को जानकारी मिली कि गौतम दिवाकर नाम का एक अभियुक्त जो थाना कश्मीरी गेट व थाना कापसहेड़ा की लूट और धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में घोषित है अब वह पूर्वी आजाद नगर, कृष्णा नगर, दिल्ली में कहीं छिप कर रह रहा है । इस जानकारी को हवलदार कृष्ण ने एसीपी राजकुमार को बताया तो उन्होंने लुटेरे को पकड़ने के लिए इंसपेक्टर आशीष दाहिमा के नेतृत्व में एएसआई सतेंद्र, हवलदार कृष्ण, मनीष व पंकज की टीम बनाई और टीम ने पूर्वी आजाद नगर के पास एक जाल बिछाया और आरोपी गौतम दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया ।