संवाददाता
गाजियाबाद । हापुड। हापुड के एसपी अभिषेक वर्मा क्राइम कंट्रोल व लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए लगातार नए प्रयोग करते रहते हैं। अब उन्होंने जन चौपाल के जरिए लोगों की समस्याए सुनने और अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने का नया अभियान शुरू किया है।
आपकी पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हापुड पुलिस हर सप्ताह किसी एक थानाक्षेत्र के किसी गांव में जन चौपाल का आयोजन करती है। जहां जिले के कप्तान अभिषेक वर्मा के साथ क्षेत्र के डीएसपी और थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद होते हैं। जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण पुलिस कप्तान के सामने पुलिस से जुडी अपनी समस्याओं को उठाते है जिनका तत्काल निवारण किया जाता है।
रविवार को थाना गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत ग्राम दौतई में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी अभिषेक वर्मा ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनकी शिकायतों को सुना। पुलिस विभाग के विशेषज्ञ अफसरों द्वारा इस अवसर पर ग्रामीणों को साइबर अपराध और विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में भी शिक्षित किया गया। ग्रामीणों जन चौपाल लगाकर गांव के लोगों की समस्याओं के निस्तारण को अच्छा तरीका बताया।