संवाददाता
नाेएडा। आजकल एक गैंग काफी सक्रीय हो गया हैं। जो लोगों को लिंक या मैसेज भेजकर कहता है कि अगर आपने अभी बिजली का बिल जमा नहीं किया तो आपके घर का बजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने 27 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने उनसे बिजली का बिल जमा कराने के लिए संपर्क किया था।
क्या है पूरा मामला
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर-39 में रहने वाले पूरन चंद जोशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया। उनसे कहा कि आपका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। आज रात तक बिजली का बिल जमा नहीं हुआ तो आपकी बिजली का कनेक्शन कट जाएगा।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने उनकी बात पर विश्वास कर लिया। उनके बताए अनुसार एनीडेक्स नामक एक ऐप डाउनलोड किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया। वैसे ही उनका बैंक अकाउंट हैक हो गया और बैंक अकाउंट से 27 लाख रुपए उड़ गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।