नई दिल्ली। स्पेशल सेल ने पह्लाद पुर इलाके में बुधवार तड़के एक लाख रूपए के ईनामी बाहरी दिल्ली इलाके के कुख्यात आशीष बक्करवाला को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड के दौरान आशीष के पांव में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस को रंगदारी के दो मामलों में उसकी तलाश थी। रंगदारी के ही मामलें में उसके जोडीदार कुख्यात अमित उर्फ बीडी को स्पेशल सेल ने 6 जून को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आशीष के कब्जे से एक पिस्टल बरामद की है।
डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक इससे पहले 6 जून को आशीष के साथी अमित उर्फ बीड़ी निवासी गांव बक्करवाला को गिरफ्तार किया था। आशीष और अमित बीडी ने 17 मई को रात करीब 11 बजे गांव बक्करवाला में एक घर के बाहर फायरिंग की थी। आरोपियों ने 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। साथ में एक कागज का टुकड़ा छोड़ दिया जिसमें रकम और अल्टीमेटम लिखा था। इस बाबत केस दर्ज हुआ। उसी दिन एक अन्य वारदात में दोनों बक्करवाला स्थित अस्पताल पहुंचे और एक डॉक्टर से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। स्पेशल सेल की टीम ने अमित उर्फ बीड़ी की मूवमेंट पर नजर रखी। 6 जून सुबह करीब रिंग रोड बुराड़ी से अमित को गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले साल वह जमानत पर बाहर आया था। उसी से हुई पूछताछ के आधार पर सेल की टीम आशीष की मूवमेंट पर नजर रख रही थी। बता दें कि आशीष कुख्यात वाहन चोर मनोज बक्करवाला का बेटा है और पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमाने के लिए रंगदारी से लेकर हत्या की वारदात करता है।