नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर 90 फीसदी से भी अधिक हो गई। यह देश में किसी भी राज्य की रिकवरी दर से अधिक है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,46,134 हो गई है और इनमें से 1,31,657 लोग ठीक हो चुके हैं। यानी,रिकवरी दर 91 फीसदी हो गई है। दो सप्ताह पहले रिकवरी दर 90 फीसदी पहुंच गयी थी तब से यह दर लगातार इतनी ही बनी हुई थी। 31 जुलाई से 10 अगस्त के दौरान संक्रमण के 10,800 मामले आए हैं और इतने ही मरीज ठीक भी हुए हैं। यानी, वायरस के नए मामले बढ़ नहीं रहे हैं। इससे रिकवरी दर बढ़ रही है।
15 जून तक 39 फीसदी थी दर
दिल्ली में 15 जून तक रिकवरी दर 39 थी और एक महीने में15 जुलाई तक यह 81 फीसदी पर पहुंच गई और अब 90 है। यानी,बीते दो महीने में रिकवरी दर 50 फीसदी से अधिक बढ़ी है।
सोमवार को 709 नए मरीज मिले
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 707 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 20 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,46,134 हो गई है। इसके अलावा सोमवार को दिल्ली में 1070 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।
लोग संक्रमण को शिकस्त दे रहे हैं : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राजधानी में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर पर खुशी जताते हुए कहा कि राजधानी के लोग संक्रमण को शिकस्त दे रहे हैं। केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, “दिल्ली में अब 90 प्रतिशत से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मरीजों का अब मात्र सात प्रतिशत ही सक्रिय मामले हैं। धीरे-धीरे और निरंतरता के साथ दिल्ली के लोग कोरोना संक्रमण को मात दे रहे हैं।”