नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 11 के जापानी पार्क के पास एक मुठभेड़ में कौशल गैंग के गुर्गे रवि उर्फ कपिल को गिरफ्तार किया है. कपिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अगस्त को वसंत कुंज इलाके में कार शोरूम में फायरिंग की थी और एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. उसने हरी नगर में भी रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद से ही स्पेशल सेल की टीम इस गैंग के पीछे लगी थी.
मुठभेड़ के दौरान हुआ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने सोमवार की रात रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद कौशल गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया. मामले में पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर संबंधित थाने में मामला भी दर्ज किया गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल को सूचना मिली कि हरियाणा के कुख्यात कौशल गैंग का एक बदमाश रोहिणी सेक्टर 11 इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से आने वाला है. इस सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई और बदमाश को दबोचने के लिए इलाके में तैनात हो गई. बदमाश बाइक से आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश करने लगा.
ऐसे में पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे मौके से दबोच लिया गया. फिलहाल उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.