दिल्ली। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक हजार से कम है। सोमवार को राजधानी में 805 नए मामले दर्ज हुए। इससे पहले रविवार को 961 मामले सामने आए थे।
सोमवार शाम जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में 805 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 38 हजार 482 हो गई है। इसमें से 1 लाख 24 हजार 254 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं आज 24 घंटे में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 4021 हो गई है।
दिल्ली में आज कुल 10 हजार 133 सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 3904 सैंपल्स आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट के माध्यम से जांचे गए। वहीं 6229 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई। अबतक दिल्ली में कुल 10 लाख 73 हजार 802 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। वहीं राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 496 है।
अस्पताल में कोरोना बेड की बात करें तो राजधानी में 13 हजार 578 में से 10 हजार 605 बेड खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में 5971 और 396 बेड खाली हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार 207 है। इसमें से 5577 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।