नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपनी माली हालत सुधारने के लिए दिलशाद कॉलोनी में हाउस टैक्स कैंप लगवाया. इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इससे निगम को करीब तीन लाख रुपये का टैक्स प्राप्त हुआ. इसके साथ ही इस कैंप में आयुष मंत्रालय द्वारा लोगों को प्रमाणित रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा भी बांटी गई.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 28 दिलशाद कॉलोनी में शनिवार को हाउस टैक्स कैंप का आयोजन हुआ. इसमें कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय निगम पार्षद इंदिरा झा भी मौजूद रहीं. कैंप में कॉलोनी के लोगों ने टैक्स अदायगी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान कॉलोनी के 257 लोगों ने अपना हाउस टैक्स जमा कराया, जिससे निगम को करीब तीन लाख रुपये की आमदनी हुई.
’20 साल से लग रहा है कैंप’
कॉलोनी के आरडब्ल्यूए महासचिव प्रमोद मेहता ने बताया कि कॉलोनी में पिछले 20 साल से हाउस टैक्स कलेक्शन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैंप में फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. वहीं कॉलोनी के लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा भी बांटी गई.