राज्य

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से अगवा हुए एक कारोबारी के पोते को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छुड़ाया है. एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है.

इस किडनैपिंग केस में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर गोंडा, सूरज का भाई राज, उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज गोंडा, दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज गोंडा समेत एक महिला छवि पाण्डेय भी गिरफ्तार की गई है।

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

छवि पाण्डेय सूरज पाण्डेय की पत्नी है। छवि भी इस किडनैपिंग केस में शामिल थी। उसने ही बच्चे के कारोबारी पिता को फिरौती के लिए फोन किया था। उसने फोन करके चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। वह इस ऑडियो में धमकी देती हुई सुनाई दे रही थी कि पुलिस किसी की नहीं होती। उसने कानपुर के विकास दुबे का नाम भी लिया और कहा कि केस पता है न कि पुलिस किसी की नहीं होती।

फिरौती की कॉल रिकॉर्डिंग से पता लगा प्रफेशनल नहीं हैं किडनैपर्स
फिरौती के लिए जब कारोबारी को फोन आया तो उन्होंने इस कॉल को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। फिरौती की कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी। पुलिस ने जब इसे सुना तो उन्हें यह स्पष्ट हो गया कि किडनैपर्स कोई प्रफेशनल नहीं हैं। छवि फोन पर कारोबारी से आप-आप करके और लहजे में बात कर रही थी। बातचीत में वह अटक भी रही थी।

छवि पाण्डेय ने बच्चे के पिता को फोन किया ताे की थी ये बात

छविः हेलो
कारोबारीः हेलो
छवि: (धमकाते हुए) आवाज न आ रही हो तो बताओ, आवाज न आ रही हो तो बताओ, आपका लड़का किडनैप हो चुका है।
कारोबारीः अच्छा, तो क्या करना पड़ेगा?
छवि: 4 करोड़ की व्यवस्था करो, हम शाम तक फोन करेंगे। ज्यादा दिमाग लगाने की कोशिश न करना। जो करोगे हमको सब पता चल जाएगा, अभी तक सब ठीक है वरना कानपुर वाला मैटर तो जानते हो न..?
कारोबारी: हां… कौन कानपुर वाला..?
छविः विकास दुबे वाला… जानते ही हो पुलिस किसका कितना साथ देती है… पुलिस के पास जाना चाहो तो जाओ…मै मना नहीं कर रही है.. बस आपका लड़का आपको नहीं मिलेगा।
कारोबारी: हमें हमारा लड़का चाहिए बस।
छवि: आपको अपना लड़का चाहिए? दो तीन घंटे बाद मैं फोन करूंगी… बस हां या न में जवाब देना…. और अगर आपने कुछ भी कदम उठाने की कोशिश की तो लड़के की उम्मीद छोड़ दीजिए…
कारोबारीः जी जी… नहीं हम कोई कदम नहीं उठाएंगे
छविः जी ठीक है।

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

अपहरणकर्ता छवि और कारोबारी के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो में छवि ने फिरौती के लिए कारोबारी को धमकी दी. अपहरणकर्ता ने कहा कि पुलिस के पास जाना चाहो तो जाओ लेकिन फिर आपका लड़का नहीं मिलेगा. उसने ये भी कहा कि फिरौती का जवाब हां या ना में ही मिलना चाहिए.

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

छवि पांडे नामक ये महिला इसी मामले के दूसरे आरोपी सूरज की पत्नी है. सूरज पांडे जो राजेंद्र पांडे का पुत्र है और शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक छवि उन्नाव की है लेकिन उसकी शादी सूरज के साथ हुई है, तबसे वे गोंडा में ही रह रहे हैं.

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

इसके अलावा तीसरे आरोपी का नाम उमेश यादव है जो रमाशंकर यादव का बेटा है और सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा का रहने वाला है. चौथा आरोपी दीपू कश्यप है जो राम नरेश कश्यप का बेटा है और सोनवारा, थाना करनैलगंज, जनपद गोंडा का निवासी है.

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

यूपी एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने घटना के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए हैं. सूरज पांडेय, छवि पांडेय को गिरफ्तार किया गया है.

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

घटना में एक ऑल्टो गाड़ी बरामद की गई है. अपराधियों से पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से बदमाशों का मेडिकल कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो अन्य लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. इस घटना में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार हैं.

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

कैसे हुआ अपहरण: 

बीती शुक्रवार को करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में कस्बा पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ले में रहने वाले गुटखा मसाला के एक बड़े कारोबारी के पोते का बदमाशों ने प्लान बनाकर अपहरण किया.

गोंडा अपहरण: कौन है छवि पांडे जिसने 4 करोड़ की फिरौती मांगी

अपहरणकर्ता मास्क बांटने के बहाने आए थे. उन्होंने खुद को स्वास्थ्य विभाग का बताया. इसके बाद उन्होंने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया. फिर वे फिरौती की मांग करने लगे, तब तक पुलिस सक्रिय हो चुकी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com