गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को भोंडसी जेल उपाधीक्षक धर्मवीर के सरकारी आवास पर छापा मारा। पुलिस ने छापेमारी के दौरान जेल उपाधीक्षक के घर से 250 ग्राम ड्रग्स मिलने के बाद उसे गिरफ्तर कर लिया है।
इसके साथ ही पुलिस ने धर्मवीर को ड्रग्स सप्लाई करने वाले को भी रंगे हाथ पकड़ा है। इसके साथ ही मौके से 11 सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। अभी पुलिस मौके पर मौजूद है और दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस आयुक्त के.के. राव ने बताया कि जेल में पिछले काफी समय नशे का सामान और मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी था। ऐसे में पुलिस को शक का था कि जेल का ही कोई अधिकारी इसमें शामिल है। छापेमारी की कार्रवाई करने से पहले पिछले दस दिनों से पुलिस जेल उपाधीक्षक धर्मवीर पर नजर रखे हुए थी। पुलिस ने गुरुवार को भोंडसी जेल परिसर में स्थित उनके सरकारी आवास पर छापेमारी कर 11 सिम कार्ड और 250 ग्राम ड्रग्स के साथ धर्मवीर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।