दिल्ली। पिछले दो दिन से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दोगुना रह रही थी। शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2089 नए मामले सामने आए जबकि ठीक होने वालों की संख्या 2468 रही। दिल्ली में आज 42 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। इस महामारी की चपेट में आकर राजधानी में अबतक 3300 लोगों की जान जा चुकी है।
2089 नए मामलों के साथ दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 9 हजार 140 हो गई है। इसमें से कुल 84 हजार 694 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी में फिलहाल कोरोना के 21 हजार 146 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
23 हजार सैंपल की हुई जांच
दिल्ली में आज कुल 22 हजार 961 सैंपल की जांच हुई। इसमें से 10 हजार 129 आरटीपीसीआर और 12 हजार 832 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई। अभी तक दिल्ली में कुल 7 लाख 74 हजार 709 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है। राजधानी में प्रति दस लाख व्यक्ति 39 हजार 321 सैंपल की जांच हो रही है।