
नई दिल्ली: बीजेपी पार्षद सत्यपाल सिंह पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के नए चेयरमैन चुने गए हैं. इनके साथ ही बीजेपी पार्षद दीपक मल्होत्रा स्टैंडिंग कमेटी के डिप्टी चेयरमैन चुने गए हैं.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर बीजेपी काबिज है, ऐसे में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के लिए सत्यपाल सिंह का चुना जाना तय था. स्टैंडिंग कमिटी के 8 में से 7 सदस्य भारतीय जनता पार्टी के हैं और सातों सदस्यों ने स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के लिए सत्यपाल सिंह के नाम पर मुहर लगाई है.
जिसके बाद स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन पद के लिए उन्हें निर्विरोध चुना गया. स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन बनने के बाद सत्यपाल सिंह ने कहा कि कोरोना काल में निगम को सुचारू रूप से चलाना उनकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही साथ निगम के लिए फंड जुटाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.
पहले भी रहे हैं चेयरमैन
आपको बता दें कि सत्यपाल सिंह इससे पहले भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रह चुके हैं. अब दोबारा से भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है.