दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता को मजबूत करने के लिए साहसिक प्रयास किए। अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वे एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने देश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने देश की एकता को मजबूत करने के लिए साहसिक प्रयास किए। उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को नई ऊर्जा से भर देते हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को कोलकाता में हुआ था। मुखर्जी हमेशा देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं होने की वकालत करते थे। साल 1953 में आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर में लागू परमिट सिस्टम तोड़ने के लिए गए थे। उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस ने लखनपुर में ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें 44 दिन जेल में रखा गया और 23 जून, 1953 को उनकी मौत हो गई।