नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के कुल मामले चार लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना की जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 से कुल संक्रमितों की संख्या 410461 पहुंच गई है। पिछले एक दिन में 15,413 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 1,69,451 सक्रिय मरीज हैं और 227756 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,254 हो गया है।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना की जांच की रफ्तार भी बढ़ी है। बीते 24 घंटे में देशभर में 1,90,730 लोगों की टेस्टिंग की गई है। इससे एक दिन पहले यह संख्या 189869 थी।
सबसे ज्यादा कोरोना मामलों में अभी भी महाराष्ट्र सबसे आगे है। इसके बाद तमिलनाडु और फिर कुछ ही कम राजधानी दिल्ली है। महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,205 हो गई है, जिसमें से 58068 सक्रिय मरीज हैं और 64153 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5984 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु है, जहां पर 56845 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। राज्य में 704 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। यहां अब तक 56746 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 23340 सक्रिय मरीज हैं और 31294 लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में मरने वालों की संख्या 2112 हो चुकी है।
दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 7725 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। वहीं, शनिवार को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3630 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मरीज आने का रिकॉर्ड है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में 16594 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9995 लोग ठीक हुए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है।