नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा द्वारा दिल्ली के तीनों नगर निगम के मेयर, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और नेता सदन के लिए पार्षदों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इन सभी का 24 जून को निर्विरोध चुना जाना तय है, क्योंकि दिल्ली के तीनों नगर निगम की सत्ता पर भाजपा काबिज है. हमने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन के उम्मीदवार प्रवेश शर्मा से बातचीत की और उनसे जाना की उनके कार्यकाल के दौरान उनकी क्या प्राथमिकताएं रहेंगी.
आर्थिक स्थिति सुधारना पहली प्राथमिकता
विशेष खबर से बातचीत करते हुए प्रवेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं पार्टी आलाकमान का शुक्रिया अदा करता हूं. आज के माहौल में जो जिम्मेदारी मुझे मिली है वह चुनौतियों से भरी है. एक तरफ कोरोना का कहर, निगम की बदहाल आर्थिक स्थिति, संसाधनों की कमी, ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि निगम के पक्ष और विपक्ष दोनों को साथ लेकर चलूं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जो भी कर्मचारी नियमित नहीं हुए हैं, जो पिछले 15 साल 20 साल से काम कर रहे हैं उन्हें नियमिमत करने की प्रक्रिया भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है.
समय से मिले सैलरी
प्रवेश शर्मा ने कहा कि निगम के सभी छोटे से बड़े कर्मचारियों को समय से सैलरी मिल सके, यह मेरी प्राथमिकता में शामिल है. निगम के कोरोना वॉरियर इस कठिन समय में लोगों की सेवा कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य, भविष्य की सुरक्षा करना भी मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है.