गाजियाबाद । मेरठ सहित मंडल के चार जिलों में कोरोना के विकट हो रहे हालात का मामला अब केन्द्र सरकार तक पहुंच गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (गुरुवार) मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत के डीएम, एसएसपी, कमिश्नर, प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करेंगे। गृहमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग को लेकर देर रात तक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैराथन बैठक चलती रही। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मेरठ की स्थिति पर चिंता जताई है।
मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत सहित दिल्ली और एनसीआर के जिलों में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ने, मरीजों की मौत को लेकर अब केन्द्र सरकार ने कार्रवाई की कमान थाम ली है। गृहमंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिव के साथ ही मेरठ मंडल की कमिश्नर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बागपत के डीएम, एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करेंगे।
मंत्रालय की ओर से सूचना जारी होने के बाद से प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कमिश्नर, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कालेज को सारी स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है। गृह मंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पहले कमिश्नर, डीएम संबंधित विभागों की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण काल में पहली बार मेरठ और अन्य जिलों की गृह मंत्री के स्तर पर समीक्षा होगी। गृह मंत्री की समीक्षा को लेकर देर रात तक प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में मैराथन बैठकें चलती रहीं।
इन विषयों की गृह मंत्री करेंगे समीक्षा
– कोरोना के सैंपल, जांच, इलाज और प्राइवेट लैब में जांच का रेट।
– कैंटेनमेंट जोन में सर्विलांस की स्थिति, संपर्कों की जांच।
– होम क्वारंटाइन प्रोटोकॉल, उसके बाद की कार्रवाई।
– हॉस्पिटल मैनेजमेंट-बेड की उपलब्धता, कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था।
– मृतकों के शव की उचित व्यवस्था।
– गैरसरकारी संगठनों की भूमिका।
– जिलों में एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था।