दिल्ली

EDMC: कारोबारी 31 मार्च 2021 तक करा सकेंगे लाइसेंस का नवीनीकरण

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने कारोबारियों को लाइसेंस नवीनीकरण में बड़ी राहत देने का फैसला किया है. इसके तहत अब कारोबारी अगले साल 31 मार्च 2021 को अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकेंगे. इसके तहत जनरल ट्रेड, स्टोरेज लाइसेंस, फैक्ट्री लाइसेंस एवं हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण कराने पर किसी प्रकार का कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

नवीनीकरण पर नहीं लगेगा जुर्माना

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजु कमलकांत ने कहा कि निगम मुश्किल की घड़ी में भी पूर्वी दिल्ली के नागरिकों को नागरिक सेवाएं देने के लिए प्रयासरत हैं. नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च 2021 तक ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण पर जुर्माना या ब्याज नहीं लेने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है.

कारोबारियों को हो रही परेशानी

कोरोना संकट की वजह से उद्यमी व कारोबारी खासे परेशान हैं. लॉकडाउन में कारोबार से लेकर फैक्ट्रियां सभी बंद रहीं. अब अनलॉक-1 में ये सब चालू तो हो गए हैं, लेकिन इसमें रफ्तार नहीं है. उद्यमियों व कारोबारियों को हर साल वित्तीय वर्ष की शुरुआत होते ही अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com