नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर झूठी खबर और भ्रामक सूचना फैलाने का मामला दर्ज कराने से खफा पर्वू जस्टिस मार्कडें काटजू और बीजेपी नेता नवीन कुमार के बीच ट्वीटर हो गया है।
बता दें कि नवीन कुमार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विनोद दुआ के खिलाफ दो संप्रदायों में तनाव फैलाने का मामला दर्ज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार ने 13 अप्रैल को लक्ष्मी नगर थाने में दुआ के खिलाफ तहरीर दी थी। जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था। जांच में साक्ष्य पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को क्राइम ब्रांच ने दुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
नवीन कुमार ने अपनी शिकायत में विनोद दुआ पर भ्रामक सूचना फैला कर ‘सार्वजनिक गड़बड़ी पैदा करने’ और यूट्यूब पर ‘द विनोद दुआ शो’ के माध्यम से ‘फर्जी खबरें प्रसारित करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि इसी के बाद मंगलवार को पूर्व चीफ जस्टिस मार्कन्डेंय काटजू ने नवीन कुमार के एक ट्वीट पर तंज भरा कमेंट किया। नवीन कुमार ने भी उसी तंज के साथ जवाब दिया बस उसके बाद क्या था। पूर्व चीफ जस्टिस और बीजेपी नेता के बीच ट्विटर वार शुरू हो गई। हांलाकि इस मामलें में अभी कोई पुलिस शिकायत तो नहीं हुई है लेकिन दोनों के ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। देखिए दोनों के किस तरह ट्विटर पर वार हुई।