दिल्ली । दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में एसआईटी ने खालिद सैफी को गिरफ्तार किया है। खालिद सैफी पर चांद बाग में हुई हिंसा की साजिश में शामिल होने का आरोप है। चांद बाग हिंसा में आम आदमी पार्टी से निष्कासित ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सैफी ने ही दिल्ली दंगों के पहले शाहीनबाग में उमर खालिद और ताहिर हुसैन के बीच मीटिंग करवाई थी। शाहीनबाग में 8 जनवरी को हुई बैठक में उमर खालिद, ताहिर हुसैन के साथ खालिद सैफी भी मौजूद था। खालिद सैफी यूनाइटेड अगेंस्ट हेट नाम का संगठन चलाता है और वह जगतपुरी दंगों में भी गिरफ्तार हो चुका है।
खालिद सैफी के गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी कुछ एजेंडा पत्रकारों के साथ मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिन पक्षकारों के साथ खालिद की तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमें इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई, एनडीटीवी के रवीश कुमार, द वॉयर के सिद्धार्थ वरदराजन के साथ अभिसार शर्मा और अरफा खानम शामिल हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर कई आप नेताओं के साथ भी खालिद की तस्वीरें वायरल हो रही है। ये तमाम वे लाेग है जिन्हें साेशाल मीडिया से टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य हाेंने की उपाधि मिली है।