गाज़ियाबाद

गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने पर दरोगा ने खुद काटा अपना चालान

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मास्क नहीं पहनने पर दरोगा का चालान कर दिया गया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन मसूरी इलाके के दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन वहां पर उन्होंने दरोगा जसवंत सिंह को बिना मास्क के देखा. इसके बाद दरोगा से कहा कि उनका चालान होगा.

खास बात ये है कि दरोगा जसवंत ने खुद चालान के दस्तावेज में अपना नाम भरा और 100 रुपये का चालान कटवाया. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि मास्क नहीं पहनने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

दिए गए 2 मास्क

दरोगा जसवंत ने खुद अपना चालान काटा और उसके बाद पुलिस अधिकारियों की तरफ से उन्हें 2 मास्क भी दिए गए. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका चालान होगा. चालान के बाद उसे 2 मास्क को दिए जाएंगे. ये सिर्फ पहली बार के लिए है. अगली बार गलती करने पर चालान की रकम पहले के मुकाबले काफी ज्यादा हो सकती है. इसलिए घर से मास्क पहनकर निकलें.

tweet of SSP
एसएसपी का ट्वीट
पुलिस कर्मियों को भी अधिकारी यही समझा रहे हैं कि मास्क नहीं पहनने पर उनपर भी कार्रवाई हो सकती है.
copy of challan
चालान की कॉपी

वसूला गया लाखों का जुर्माना

हाल के दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने और मास्क नहीं पहनने वालों पर लगातार जुर्माना हुआ है. ये रकम लाखों रुपये में पहुंच गई है. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद कुछ लोगों पर असर नहीं पड़ा है. बॉर्डर पर भी वाहनों की आवाजाही के बीच नजर रखी जा रही है, कि चालक ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया है या नहीं.

पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि मास्क पहनना अपनी रोजमर्रा की बुनियादी आदतों में शामिल करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com