दिल्ली

कोरोना को हराकर काम पर लौटीं डीसीपी मोनिका भारद्वाज, कर्मचारियों ने किया स्वागत

नई दिल्ली: कोरोना से संक्रमित हुईं उत्तरी जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज अब पूरी तरीके से ठीक हो चुकी हैं. टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्होंने दफ्तर आकर अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान दफ्तर के कर्मचारियों ने माला पहनाकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

27 मई को पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार उत्तरी जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज को बीते मई माह के आखिरी सप्ताह में बुखार आया था. उन्होंने कोरोना की जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट 27 मई को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में थीं. लगभग 14 दिन बाद अब वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. इसलिए आज उन्होंने दफ्तर आकर अपना काम शुरू कर दिया है.

माला पहनाकर किया गया स्वागत

DCP Monica Bhardwaj joins office after corona treatment in delhi

मंगलवार सुबह वह जब दफ्तर पहुंची तो गेट पर मौजूद कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. उन पर फूलों की बारिश करने के साथ ही महिला कर्मचारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com