नई दिल्ली : दिल्ली के चर्चित जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा को रिहा करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा को रिहा करने की अनुमति दी है. मनु शर्मा जेसिका लाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है. मनु शर्मा को 1999 में मॉडल जेसिका लाल की हत्या का दोषी पाया गया था.
बता दें कि मशहूर मॉडल जेसिका लाल की 29 अप्रैल, 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वजह जेसिका ने शराब परोसने से मना कर दिया था. उसका हत्यारा और कोई नहीं मनु शर्मा था.
तिहाड़ जेल में करीब 17 वर्ष से बंद मनु शर्मा को रिहा कर दिया गया है. उसे सोमवार को तिहाड़ से रिहा कर दिया गया. उसे छोड़ने की सिफारिश सेंटेंस रिव्यू कमेटी ने लिया है. कमेटी की सिफारिश के बाद अब उप राज्यपाल के आदेश के बाद मनु शर्मा तिहाड़ जेल से बाहर आ गया.
सेंट्रल कारागार के महानिरीक्षक संदीप गोयल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि अच्छे आचरण और सेंटेंस रिव्यू कमेटी के फैसले के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा को रिलीज करने की अनुमति दी थी. लिहाजा सोमवार को उन्हें रिहा कर दिया गया. बता दें कि मनु शर्मा पहले से ही परोल पर था.