नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निगम पार्षदों ने अपने क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन की मुहीम तेज कर दी है. बता दें कि पार्षद स्वयं अपने इलाकों में जाकर सैनेटाइजेशन करवा रहे हैं ताकि उनके क्षेत्र में कोरोना के मामले न बढ़ें. दूसरी ओर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की वार्ड समिति अध्यक्ष कंचन महेश्वरी ने निगम में कार्यरत पर्यावरण सहायकों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए. इस मौके पर शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त भी मौजूद रहे.
संस्था ने दिए थे मास्क-सैनिटाइजर
कंचन महेश्वरी ने कहा कि एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा पर्यावरण सहायकों के लिए हैंड सैनिटाइजर और मास्क पूर्वी दिल्ली नगर निगम को दिए गए थे ताकि पर्यावरण सहायकों की सुरक्षा को कुछ हद तक सुनिश्चित किया जा सके. संस्था की तरफ से दिए गए सैनिटाइजर और मास्क सफाई कर्मचारियों के वितरित कर दिए गए.
पार्षद खुद जुटा रहे जानकारी
नगर निगम पार्षदों का कहना है कि उन्हें दिल्ली सरकार से कोरोना मरीजों से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे में वे स्वयं आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासियों के सहयोग से क्षेत्र की जानकारी ले रहे हैं कि उनके वार्ड क्षेत्र में कोई नया मरीज तो नहीं मिला.अगर कहीं से नया मामले मिलने की जानकारी आ रही है तो वे स्वयं जाकर वहां सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं.
संक्रमितों का घर है मुख्य टारगेट
दिलशाद कालोनी की निगम पार्षद इंद्रा झा ने बताया कि कि वैसे तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास संसाधन सीमित हैं.उनके पास वार्ड भी ज्यादा हैं और सैनेटाइजेशन के लिए गाड़ियां कम हैं इसलिए उनकी कोशिश है कि जहां से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं वहां हर एक दो दिन में सैनेटाइजेशन हो जाए ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.