नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच आज एक नई शुरुआत होने जा रही है. 24 मार्च से देश में जारी लॉकडाउन के आज पांचवें चरण की शुरुआत हो रही है, जिसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया है. इसके तहत कई तरह की छूट आज से देशभर में लागू होंगी और लॉकडाउन की सख्ती सिर्फ कोरोना से प्रभावित कंनेटमेंट ज़ोन तक रह जाएगी. दूसरी ओर देश में कोरोना के मामलों की संख्या अबतक 1.90 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.
दिल्ली सरकार ने सप्ताह भर के लिए बार्डर सील किए
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के सभी बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है. अगले एक हफ्ते तक सभी बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. उसके बाद लोगों के जो सुझाव आएंगे, उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा. बार्डर सील होंने के बाद सभी सरकारी कर्मचारी अपने आईकार्ड दिखकर आ जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सीमाए खोल दी गई तो दूसरे राज्यों से लोग बेहतर इलाज के कारण दिल्ली आऐंगे जिससे दिल्ली वालों को इलाज में परेशानी हो सकती है. इसलिए उन्होंने इसके फैसला दिल्ली की जनता पर छोड दिया है और बार्डर खोलने पर उनके सुझाव मांगे है जिसके आधार पर शुक्रवार तक लोग अपने सुझाव दे सकते हैं. हांलाकि केजरीवाल ने कहा कि देश की राजधानी होंने के कारण दिल्ली पूरे देश की है लेकिन कोरोना महामारी के के कारण राज्य की जनता को इलाज की सुविधा प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है.
इन सुझावों को इस नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजा जा सकता है.
• 8800007722
• 1031
• Delhicm.suggestions@gmail.com
दिल्ली में अब खुलेंगी सारी दुकानें:
अरविंद केजरीवालदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब दिल्ली में सभी दुकानें खुलेंगी. अब ऑड ईवन का नियम लागू नहीं होगा. दिल्ली में अब सैलून की दुकान भी खुल पाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से बॉर्डर खोलने को लेकर सुझाव मांगे हैं. अगर बॉर्डर खोले गए तो बाहर से लोग इलाज आएंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही सब कुछ खोला गया है.