देश

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बीजेपी का मेगा प्लान

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर चुकी है। कोरोना संकट के बीच बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है। बीजेपी ने सोशल डिस्टेंसिंग और एमएचए की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ 750 वर्चुअल रैलियां भी करने का फैसला किया है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल में फेस कवर और सैनिटाइजर बांटेंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को 10 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

बीजेपी की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का एक साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा, जिसमें दशकों से चली आ रही आम जनमानस की समस्याओं को दूर किया गया।

बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित एक पत्र जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण हेतु भारत की भूमिका और COVID-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियां और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प के आह्वान को देशभर में 10 करोड़ घरों तक पहुंचाना है। इसमें कहा गया है कि पत्र को बांटते समय कार्यकर्ता केवल दो के समूह में रहें और कंटेनमेंट जोन, क्वारंटाइन सेंटर और सार्वजनिक जगहों से बचें।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन को फेसबुक लाइव किया जाएगा। इसका अत्यधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है। पार्टी कोविड-19 के बचाव एवं राहत के लिए सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों से संबंधित छोटे-छोटे वीडियो भी जारी करेगी। हर बड़े राज्य में कम से कम दो रैली और छोटे प्रदेशों में कम से कम एक रैली होगी। इस तरह से पार्टी ने 1000 रैलियों की रणनीति बनाई है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार की छठी वर्षगांठ मनाई। 16 मई को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर “6 साले बेमिसाल” वीडियो शेयर किया था। क्लिप में बीजेपी का प्रदर्शन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com