गाज़ियाबाद

दिल्ली-गाजियाबाद के सील बॉर्डर पर 9 से 6 के बीच नए नियम, 24 मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर

गाजियाबाद: केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के अलावा, दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए 9:00 से 6:00 के बीच का फार्मूला समझना बेहद जरूरी है. बता दें कि गाजियाबाद की सीमा यूपी गेट पर 9 बजते ही दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यूपी गेट पर फ्लाईओवर के नीचे से दिल्ली में एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है. जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.

इस पूरे मामले पर सीओ अंशु जैन का कहना है कि सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक फ्लाईओवर के नीचे से कोई भी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगा. जरूरी सेवाओं और सुविधा से जुड़े वाहनों को फ्लाईओवर के ऊपर से भेजा जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली में काम करने वाले प्राइवेट कर्मचारियों को दिल्ली जाने के लिए ‘पास’ की जरूरत होगी.

जानें नए आदेश में क्या है?

magistrates posted at major places of delhi-ghaziabad border

नए आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में काम करने वाले केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के कर्मचारी सुबह 9:00 बजे से पहले ही दिल्ली में प्रवेश कर जाएं. उनके लिए अपना परिचय पत्र दिखाना जरूरी होगा. प्राइवेट कर्मचारियों के लिए भी यही रुल है, लेकिन उनके लिए वैलिड ‘पास’ बनवाना जरूरी होगा. इस पूरे आदेश को ठीक से मनवाने के लिए पुलिस बल, यूपी गेट और आसपास तमाम जगह पर तैनात है. यही रुल शाम 6:00 बजे के बाद रहेगा. गाजियाबाद में वापस लौटने के लिए 6:00 बजे के बाद का वक्त नियत किया गया है. 9:00 से 6:00 के बीच सिर्फ जरूरी सामान और सुविधा से जुड़े वाहनों की एंट्री सुनिश्चित की जाएगी. इस बीच नेशनल हाईवे 9 के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से बंद रहेगा.

जरूरी सेवाओं के वाहन फ्लाईओवर के ऊपर से जाएं

अब सवाल उठता है कि 9:00 बजे के बाद और 6:00 बजे से पहले जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन कैसे जाएंगे. क्षेत्राधिकारी अंशु जैन का कहना है कि 9:00 बजे के बाद भी जरूरी सेवाओं और सुविधाओं से जुड़े वाहन फ्लाईओवर के ऊपर, यानी नेशनल हाईवे 9 से होकर गुजर सकेंगे. उनके लिए वहां से अलग से व्यवस्था की गई है.

271 मामलों की हुई पुष्टि

अब तक गाजियाबाद में 271 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जिला प्रशासन की माने तो गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव केसों में बड़ा हिस्सा गाजियाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन करने वालों से संबंधित है.

मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. इन बढ़ते हुए मामलों में बड़ा हिस्सा गाजियाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन करने वालों से संबंधित है. इसलिए मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद की संस्तुति के आधार पर जिला प्रशासन ने दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर को पूर्व की तरह सील करने का निर्णय लिया है.इसके तहत जिलाधिकारी ने 24 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है, जो कि बॉर्डर्स की पूरी निगरानी रखेंगे. बता दें कि मजिस्ट्रेटों की तैनाती 2 शिफ्टों में की गई है. जो कि 12 प्रमुख दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पॉइंट्स पर कानून व्यवस्था और वाहनों की चेकिंग को सुनिश्चित करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com