दिल्ली

‘दिल्ली सरकार के विज्ञापन में सिक्किम अलग देश’, BJP ने की माफी की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली के आज के अखबारों में दिल्ली सरकार की तरफ से एक विज्ञापन दिया गया है. यह विज्ञापन सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की भर्ती को लेकर है. डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन किया जाना है. इसके लिए पात्रता के तौर पर जो बातें लिखीं गईं हैं, उसमें सिक्किम को एक अलग देश के तौर पर बताया गया है. इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

सिक्किम के जिक्र पर सवाल

इस विज्ञापन की पात्रता में लिखा गया है, ‘भारत का नागरिक हो या भूटान, नेपाल या सिक्किम की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो. भूटान और नेपाल तो स्वायत देश हैं, लेकिन इसमें सिक्किम के जिक्र को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. भाजपा ने इसे आपत्तिजनक बताया है. इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से बातचीत की.

मनोज तिवारी ने कहा आपत्तिजनक

manoj tiwari remarks on delhi govt add civil defence volunteer vaccancy siikim

मनोज तिवारी ने कहा कि यह विज्ञापन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सिक्किम भारत का गौरवशाली राज्य है और उसे आप बाहर दिखा रहे हैं. ऐसा करके इन्होंने सिक्किम के नागरिकों की नागरिकता पर भी सवाल उठा दिया है. मनोज तिवारी ने कहा कि सुबह जब मैंने अखबारों में विज्ञापन देखा, तो मुझे काफी हैरानी हुई. यह बहुत ही आपत्तिजनक है.

‘नहीं है टाइपिंग मिस्टेक’

इस विज्ञापन पर सवाल उठने के बाद दिल्ली सरकार ने इसे टाइपिंग मिस्टेक बताया है और जल्दी से सुधार करने की बात कही है. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह टाइपिंग मिस्टेक तो नहीं ही हो सकता है, क्योंकि अगर टाइपिंग मिस्टेक होता, तो इसमें अ का आ हो सकता था. लेकिन इसमें पूरा वाक्य लिखा गया है और स्पष्ट रूप से बिना उनकी जानकारी के ऐसा नहीं हो सकता है.

‘बात निकली है तो दूर तक जाएगी’

इस विज्ञापन के बहाने मनोज तिवारी ने अन्य मुद्दों को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो मजदूर जा रहे हैं, उन्हें ये प्रवासी बोल रहे हैं. वे तो यहां के निवासी हैं. इसमें मनोज तिवारी ने यह भी जोड़ा कि बात निकली है, तो दूर तक जाएगी और फिर सवाल उस पर भी उठेंगे, जब ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते दिखे थे.

‘माफी मांगें केजरीवाल’

इस विज्ञापन को लेकर मनोज तिवारी या भाजपा केजरीवाल सरकार से क्या मांग करती है, इस सवाल पर मनोज तिवारी का कहना था कि मैं समझता हूं कि अरविंद केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि अगर यह चूक है तो ऐसे कितने चूक वे अब तक कर चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com