नई दिल्ली: बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर दोहरा हमला किया है. एक तरफ जहां बीजेपी ने राजधानी में बढते कोरोना के मामलों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार तथा केजरीवाल को जिम्मेदार बताया है तो वहीं दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर यह आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना को पूरी तरह खिलवाड़ बना दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली में कोरोना के मामलें इसलिए बढ रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने इस महामारी के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए कोई प्रभावी योजना नहीं बनाई है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन का जिस जरह से मखौल उडाया और अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए उन्होने जिस तरह भीड भड को रोकने के लिए कोई ठोस नीति नहीं अपनायी उसने दिल्ली वासियों की जान को जोखिम में डाल दिया है. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल प्रवासी मजदूरों को न तो राशन दे सके न उनकी मदद कर सके जिसका नतीजा है कि प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से पलायन करना पडा.
‘गैर जिम्मेदाराना नीति के कारण हुआ फैलाव’
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार दिल्ली सरकार की गैर जिम्मेदाराना नीति के कारण दिल्ली में कोरोना का फैलाव हो रहा है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि एक तरफ जहां दिल्ली के डॉक्टर सहित मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे हैं, तो वहीं दिल्ली सरकार उनकी सुविधाओं में कटौती कर रही है. यह समय कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का है ना कि उनकी सुविधाओं में कटौती करने का.
नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन’
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बिना सावधानी बरते लॉकडाउन के नियमों में ढील दी है. किसी भी बस में थर्मल स्कैनिंग नहीं हो रही. बस स्टॉप और शराब की दुकानों के बाहर अनियोजित तरीके से लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन दिल्ली सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. उन्होंने कहा कि बाजारों में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन योजना का भी पालन नहीं किया जा रहा है. क्योंकि दिल्ली सरकार की ओर से व्यपारियों के मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है.