गाज़ियाबाद

दिवालिया होने के कगार पर EDMC,दिल्ली सरकार नहीं दे रही आर्थिक सहयोग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर का कहना है कि अगर बहुत जल्द निगम को आर्थिक सहयोग नहीं मिला तो निगम पूरी तरह से कंगाल हो जाएगा.

राजस्व वसूली में आई भारी कमी

स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि मार्च महीने में निगम को 25 से 30 फ़ीसदी राजस्व की आमदनी होती है. लेकिन इस वर्ष कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर इस में भारी कमी आई है. एक आकलन के अनुसार लॉकडाउन के कारण निगम को 95 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. पहले से ही निगम में आर्थिक तंगी चल रही थी, ऊपर से लॉकडाउन ने निगम की कमर तोड़ दी है.

दिल्ली सरकार नहीं दे रही आर्थिक सहयोग

बातचीत के दौरान संदीप कपूर ने बताया कि आर्थिक संकट को देखते हुए उन्होंने कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की थी. लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. देश का कोई भी नगर निगम बिना राज्य सरकार के सहयोग के नहीं चल सकता. लेकिन दिल्ली सरकार निगमों की कोई सहायता नहीं कर रही, जिस कारण पूर्वी दिल्ली नगर निगम कभी भी कंगाल हो सकता है.

कोरोना से बचाव पर हुए खर्चे ने तोड़ी कमर

बातचीत के दौरान संदीप कपूर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अच्छी खासी रकम खर्च की है. जबकि इसके लिए बजट में कोई अलॉटमेंट नहीं था. यह निगम ने अपने बजट से की है. लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार हमारी जरूरतों पर ध्यान नहीं दे रही, जिस कारण नगर निगम की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com