नई दिल्ली: राजधानी के शाहीन बाग में तकरीबन 5 महीने बाद शुक्रवार को इलाकों की सभी दुकानें खुल गई है. दरअसल देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद शाहीन बाग में भी सभी दुकानें बंद कर दिए गए थे. लेकिन, लॉकडाउन 4 में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद आज शाहीन बाग की सभी दुकानों को खोला गया है.
शाहीन बाग से हटाया गया था प्रदर्शनकारियों को
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ कई महीनों से राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा था. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया था. साथ ही इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया था. तब से शाहीन बाग में सभी दुकानें बंद थी.