गाजियाबाद। विशेष खबर मीडिया समूह ने कोरोना महामारी से लडाई में जुटी गाजियाबाद पुलिस की मदद करने की कडी में अब मोदी नगर थाने की पुलिस को अपनी तरफ से सुरक्षा उपकरण भेंट किए है। विशेष खबर के संपादक विनीतकांत पाराशर ने रविवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा(पंजी.) के गाजियाबाद महानगर सेक्रेट्री तरूण भारद्वाज के साथ मोदी नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह पुंडीर को पुलिसकर्मियों का टेम्परेचर मापने वाली गन के साथ मास्क, फेसशील्ड जूस और ग्लूकोन डी के पैकेट भेंट किए है।
कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन को जब 50 दिन से अधिक का समय हो चुका हैं और लोगों की मदद तथा दान पुष्य करने वाली संस्थाओ ने कदम पीछे हटा लिए हैं तब ऐसे में भी कुछ समाजसेवी जनता और प्रशासन की मदद के लिए उनका हाथ थामे हुए है। विशेष खबर मीडिया समूह के संपादक विनीतकांत पाराशर ऐसे ही जुनूनी समाजसेवी हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही विशेष खबर के संपादक ने गाजियाबाद के एसपी सिटी को टेम्परेचर गन, मास्क, फेसशील्ड, ग्लूकोज और जूस के पैकेट भेंट किए थे। उन्होंने कोरोना की लडाई लड़ रहे फ्रंट वॉरियर पुलिस कर्मियों को इस महामारी से बचाव के लिए ये सामान दिया।
पुलिस और प्रशासन के साथ लोगों की मदद करना विनीतकांत की रोजमर्रा की दिनचर्या है। कोरोना महामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन में विनीतकांत हर दिन लोगों की मदद जरूर करते हैं। विनीतकांत ने चंद रोज पहले कवि नगर थाने के एसएचओ मोहम्मद असलम खान को भी कोरोना के लक्षणों की जांच करने के लिए टैंपरेचर गन के अलावा थाने के स्टाफ के लिए मास्क, ग्लूकोन डी और जूस के पैकेट भेंट किए थे।
संवेदनशील जगहों पर तैनाती के कारण इन दिनों पुलिस विभाग में काम करने वाले कर्मचारी व अधिकारी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में टेंपरेचर गन का इस्तेमाल कर वे ये पता लगा सकते हैं कि उन्हें किेसी तरह का तापमान तो नहीं हैं जोकि इस माहामारी का शुरूआती लक्षण है।
विशेष खबर मीडिया समूह के संपादक विनीतकांत पाराशर अपने सार्थियों के साथ पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के डीसीपी जसमीत सिंह को भी पुलिसकर्मियों के लिए जूस के पैकेट भेंट कर चुके है।
पत्रकारिता के पेशे के साथ समाज सेवा में जुटे विशेष खबर के संपादक विनीतकांत ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को भी आर्थिक मदद दी थी। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में दिल्ली सरकार की मदद से हर रोज भूखे व गरीबों को बांटने के लिए खाने के पैकेट तैयार किए जाते हैं। इसी के लिए विनीतकांत ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को एक बडी राशि का चैक भेंट किया था।