नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंदों को खाने की किट राशन की दुकानों द्वारा दी जा रही है, जिसमें राशन का पूरा सामान है. वहीं सांसद मनोज तिवारी के PA अरविंद त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कई नेताओं को ट्वीट करते हुए फोटो शेयर किया, जिसमें कहा गया कि दिल्ली सरकार द्वारा राशन किट में नमक दिया जा रहा है वो 11 साल पुराना है. जिसकी पैकिंग डेट जून 2009 की है. जिसकी वैधता पैकिंग से 2 साल बाद तक की है, लेकिन वही नमक अब दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के मजबूर, गरीब और जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है.
ट्वीट करके उठाया मुद्दा
ट्विटर के माध्यम से इस मामले को उठाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता के साथ गलत कर रही है. राशन किट पर अपनी फोटो छाप कर दिल्ली की जनता को 12 साल पुराना नमक खाने को दे रही है. दिल्ली की जनता के साथ न्याय हो और अरविंद केजरीवाल सरकार जनता से माफी मांगे.
लाइसेंस रद्द करने की मांग
अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि अब जरूरत है कि दिल्ली सरकार अपनी उस राशन बांटने वाली कंपनी की जांच कराए जो दिल्ली की गरीब जनता को किट बांटने की आड़ में पुराना नमक सप्लाई कर रही है. साथ ही अरविंद त्रिवेदी ने दिल्ली सरकार से उस कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग भी की है जो दिल्ली की जनता की जान से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही है.